After Meet Husband's Ex Girlfriend, Wife Reached Court For Divorce In Gujarat - पत्नी की जिद के आगे झुककर मिलवाया पूर्व प्रेमिका से, तलाक के लिए पहुंची कोर्ट - 48by7news

48by7news

48by7news, All India News available on this site, Current News, Latest news, everyday news, Amarujala, Fox, NYT, Zee News, NDTV News,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 4 May 2018

After Meet Husband's Ex Girlfriend, Wife Reached Court For Divorce In Gujarat - पत्नी की जिद के आगे झुककर मिलवाया पूर्व प्रेमिका से, तलाक के लिए पहुंची कोर्ट

[ad_1]


ख़बर सुनें



गुजरात के महसाणा में एक युवक की पत्नी उससे कहती थी कि वह उसकी पूर्व प्रेमिका से मिलना चाहती है। दोनों की एक बेटी भी है और शादी को 7 साल हो चुके हैं। एक दिन पत्नी की जिद के आगे झुककर उसने उसे अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलवा दिया। पत्नी की ये जिद उसे इतनी भारी पड़ी कि उसका दांपत्य जीवन ही खतरे में पड़ गया। विवाद तब और बढ़ गया जब बुधवार को पत्नी तलाक के लिए कोर्ट जा पहुंची।

युवक की पत्नी कभी-कभी उसकी पूर्व प्रेमिका से मिलने की जिद पर अड़ जाती थी। फिर एक दिन विवाह समारोह में उसकी प्रेमिका आने वाली थी। जहां उसे और उसकी पत्नी को भी शामिल होना था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी की मुलाकात प्रेमिका से करवा दी। इसके बाद पत्नी ने उस पर सवालों की बौछार कर दी और तलाक की मांग करने लगी। जब वह कोर्ट पहुंची तो उसने दो वकीलों से कहा कि वह कैसे भी करके उसका तलाक करवा दें।

इसके बाद वकीलों ने उसे बहुत समझाया पर पत्नी अपनी आपा खो बैठी थी। फिर वकीलों ने उसकी सारी शंकाओं और सवालों के जवाब दिलवाए। इसके करीब एक घंटे बाद उसका गुस्सा शांत हुआ और वह पति के साथ रहने को तैयार हुई। फिर दोनों को समझाकर घर भेज दिया गया। 



गुजरात के महसाणा में एक युवक की पत्नी उससे कहती थी कि वह उसकी पूर्व प्रेमिका से मिलना चाहती है। दोनों की एक बेटी भी है और शादी को 7 साल हो चुके हैं। एक दिन पत्नी की जिद के आगे झुककर उसने उसे अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलवा दिया। पत्नी की ये जिद उसे इतनी भारी पड़ी कि उसका दांपत्य जीवन ही खतरे में पड़ गया। विवाद तब और बढ़ गया जब बुधवार को पत्नी तलाक के लिए कोर्ट जा पहुंची।


युवक की पत्नी कभी-कभी उसकी पूर्व प्रेमिका से मिलने की जिद पर अड़ जाती थी। फिर एक दिन विवाह समारोह में उसकी प्रेमिका आने वाली थी। जहां उसे और उसकी पत्नी को भी शामिल होना था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी की मुलाकात प्रेमिका से करवा दी। इसके बाद पत्नी ने उस पर सवालों की बौछार कर दी और तलाक की मांग करने लगी। जब वह कोर्ट पहुंची तो उसने दो वकीलों से कहा कि वह कैसे भी करके उसका तलाक करवा दें।

इसके बाद वकीलों ने उसे बहुत समझाया पर पत्नी अपनी आपा खो बैठी थी। फिर वकीलों ने उसकी सारी शंकाओं और सवालों के जवाब दिलवाए। इसके करीब एक घंटे बाद उसका गुस्सा शांत हुआ और वह पति के साथ रहने को तैयार हुई। फिर दोनों को समझाकर घर भेज दिया गया। 





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here