Akhilesh Yadav Says I Am Happy That Kcr Is Working Towards Uniting Regional Parties Across India - हैदराबाद पहुंचकर अखिलेश ने Bjp पर साधा निशाना, क्षेत्रीय दलों में भरा जोश - 48by7news

48by7news

48by7news, All India News available on this site, Current News, Latest news, everyday news, Amarujala, Fox, NYT, Zee News, NDTV News,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 2 May 2018

Akhilesh Yadav Says I Am Happy That Kcr Is Working Towards Uniting Regional Parties Across India - हैदराबाद पहुंचकर अखिलेश ने Bjp पर साधा निशाना, क्षेत्रीय दलों में भरा जोश

[ad_1]

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को हैदराबाद पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की है। इस मीटिंग में तीसरे मोर्चे को लेकर केसीआर और अखिलेश यादव के बीच बात बनने की संभावना जताई जा रही है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने केसीआर के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की है। 


इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि पिछली केंद्रीय सरकारों ने जनता को निराश किया। मुझे खुशी है कि केसीआर पूरे भारत में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की दिशा में काम कर रहे हैं। अगर कोई भाजपा को रोक सकता है, तो यह क्षेत्रीय दलों का सामूहिक प्रयास है। इससे पहले बेगमपेट एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे और मंत्री केटीआर समेत टी. श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र में कांग्रेस और बीजेपी के विकल्प के रूप में एक संघीय मोर्चा बनाने की अपनी कवायदों को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने 10 मई को हैदराबाद में कई क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।
 
तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने जिन लोगों को आमंत्रित किया है उनमें द्रविड़ मुनेत्र कजगम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल हैं। 

इस बारे में मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "ये गणमान्य लोग मुख्यमंत्री के एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'रायथु बंधु' के प्रक्षेपण में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम ने देशभर में लोगों का ध्यान खींचा है। अन्य क्षेत्रीय पार्टी के प्रमुखों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है।" 

रायथु बंधु योजना के तहत खरीफ और रबी फसल की मौसम के दौरान करीब 58 लाख किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ जमीन मिलेगी। कृषि विभाग ने इस योजना के लिए करीब 1.421 करोड़ एकड़ कृषि योग्य भूमि की पहचान की है, और इस योजना के तहत हर फसल की मौसम में कुल खर्च 5,685 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।

क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं को न्यौता देने का मकसद अगले लोकसभा चुनावों से पहले संघीय मोर्चा बनाने में टीआरएस प्रमुख की कोशिशों को मजबूत करना है। पिछले महीने ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष देवेगौड़ा से मुलाकात की थी।

जिसके बाद राव ने इस हफ्ते के पहले दो दिनों के दौरान चेन्नई में द्रमुक के मुखिया करुणानिधि के साथ-साथ स्टालिन, टीआर बलू, ए राजा और कनिमोझी जैसे अन्य पार्टी नेताओं के साथ बातचीत की।



[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here