Rain And Thunderstorm Killed Several People Died In Rajasthan And Up - तेज आंधी-बारिश ने यूपी और राजस्थान में मचाई तबाही, अब तक 40 लोगों की मौत की खबर - 48by7news

48by7news

48by7news, All India News available on this site, Current News, Latest news, everyday news, Amarujala, Fox, NYT, Zee News, NDTV News,

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 2 May 2018

Rain And Thunderstorm Killed Several People Died In Rajasthan And Up - तेज आंधी-बारिश ने यूपी और राजस्थान में मचाई तबाही, अब तक 40 लोगों की मौत की खबर

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 03 May 2018 09:34 AM IST



ख़बर सुनें



बुधवार की देर शाम आई आंधी और बारिश ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जमकर तबाही मचाई। आगरा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक केवल आगरा ेमं ही 24 लोगों की मौत की सूचना है। आगरा सिटी में 2, सैया में 4, खेरागढ़ में 13, फतेहाबाद में 2, बाह ेमं 2 और कागरोल में एक की मौत की सूचना है।

वहीं राजस्थान के अलवर भरतपुर और धौलपुर में कई लोगों की मौत हुई है। इन जिलों के कई इलाकों में कच्चे मकान, दर्जनों बिजली के पोल और पेड़ धराशाई हो गए और वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आने के कारण 13 से अधिक लोगों के मौत की सूचना है। इनमें भरतपुर में एक  कॉलेज का गेट गिरने से तीन युवाओं की दबने से मौत हो गई। वहीं कई राज्यों में जनधन की काफी हानि हुई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में तेज अंधड़ और बारिश की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई। बरेली मंडल में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। बरेली जिले में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पीलीभीत में एक व्यक्ति की जान गई।

उधर पेड़ और मकानों की दीवारें गिरने से सहारनपुर में दो और बिजनौर में तीन बच्चों की मौत हो गई। बिजली के खंभे उखड़ने व तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।



बुधवार की देर शाम आई आंधी और बारिश ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जमकर तबाही मचाई। आगरा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक केवल आगरा ेमं ही 24 लोगों की मौत की सूचना है। आगरा सिटी में 2, सैया में 4, खेरागढ़ में 13, फतेहाबाद में 2, बाह ेमं 2 और कागरोल में एक की मौत की सूचना है।


वहीं राजस्थान के अलवर भरतपुर और धौलपुर में कई लोगों की मौत हुई है। इन जिलों के कई इलाकों में कच्चे मकान, दर्जनों बिजली के पोल और पेड़ धराशाई हो गए और वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आने के कारण 13 से अधिक लोगों के मौत की सूचना है। इनमें भरतपुर में एक  कॉलेज का गेट गिरने से तीन युवाओं की दबने से मौत हो गई। वहीं कई राज्यों में जनधन की काफी हानि हुई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में तेज अंधड़ और बारिश की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई। बरेली मंडल में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए। बरेली जिले में दो लोगों की मौत हुई है जबकि पीलीभीत में एक व्यक्ति की जान गई।

उधर पेड़ और मकानों की दीवारें गिरने से सहारनपुर में दो और बिजनौर में तीन बच्चों की मौत हो गई। बिजली के खंभे उखड़ने व तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here